उज्जैन। आयुष संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रदेश में आयुष के माध्यम से आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष हैल्थ एंड वेलनेस केंद्रो पर 5 सितम्बर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। उज्जैन जिले में 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर शिविर लगेंगे। जिला आयुष विभाग ने ब्लॉक लेवल पर नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दी है। जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने ताया कि जिला आयुष के अधीन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। वृद्धजनों का बीपी, वजन, शुगर की जांच की जाएगी। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित ब्लॉक स्तरीय एचडब्ल्यूसी सेंटरों में उज्जैन ब्लॉक में 6, तराना ब्लॉक में 4, नागदा-खाचरौद ब्लॉक में 3, महिदपुर ब्लॉक में 3, घट्टिया ब्लॉक में 4 और बड़नगर ब्लॉक में 4 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस कें द्रों पर गुरुवार 5 सितंबर को सुबह: 9 से शाम 5 बजे
तक शिविर लगेंगे।