उज्जैन। आशा, उषा कार्यकर्ता एवं आशा सुपरवाईजर्स की समस्याओं एवं मांगों के निराकरण को लेकर प्रदेश आशा कर्मचारी महासंघ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक को ज्ञापन दिया। महासंघ की सुमन आंजना ने बताया कि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 90 हजार आशा एवं आशा सहयोगिनीय वर्कस कार्यरत है। समाज का कुपोषण दूर करते करते आशा व उषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर्स के परिवार सहित कुपोषण का शिकार हो रहीं है। विगत तीन माह से आशा एवं आशा सुपरवाईजर्स कई परेथानियों का सामना कर रही है। महासंघ ने अनुरोध किया कि मांगों पर आवश्यक कार्यवाही कर आशा व आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं का विगत 2023 से बढाए ऐ मानदेय एवं प्रोत्साहान राशि का भुगतान करवाया जाए। मिशन संचालक ने 12 सितंबर तक भुगतान करवाने का आश्वासन दिया।