उज्जैन। राठौर समाज का अभा परिचय सम्मेलन होगा। समाज के अविवाहित लड़के-लड़कियों के रिश्ते तय करवाने के लिए अभा परिचय सम्मेलन होगा। यह निर्णय राठौर क्षत्रिय महा सभा की बैठक में लिया गया। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों से करीब 5सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन में अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि अवधेशानंद तथा तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रामकरण साहू थे। अतिथि विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, चिंतामण मालवीय, पार्षद योगेश्वरी राठौर, भाजपा जिला महामंत्री संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे। अधिवेशन में ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर, जयपुर, कोटा, कोलकाता, हरदा सहित अनेक क्षेत्रों से आईं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समाज का परिचय सम्मेलन करने का फैसला हुआ। संचालन भूपेश राठौर कोटा ने किया। आभार मोहनलाल राठौर ने माना। जानकारी राजेंद्र राठौर ने दी। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आमंत्रित थे। लेकिन परिस्थितिवश न आने पर उन्होंने संजय अग्रवाल के मोबाइल से ऑनलाइन कांफ्रेंस पर समाजजनों को संबोधित किया।