उज्जैन। पंजाबी महिला विकास समिति ने विक्रम यूनिवर्सिटी की शलाका वाटिका में 101 पौधे लगाए। समिति अध्यक्ष शालिनी नारंग, सचिव शुभ्रा जुल्का ने बताया कि वृक्ष मित्र सेवा समिति के अजय भातखंडे के सहयोग से हुए इस पौधारोपण में नीम, गुड़हल, कचनार आदि के पौधे लगाए। इस दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने पौधों को पेड़ बनने तक संरक्षण देने का संकल्प लिया। शुभ्रा ने बताया कि वृक्ष मित्र सेवा समिति के अजय भातखंडे पर्यावरण को समर्पित हैं। समिति ने भातखंडे के पर्यावरण के प्रति किए जा रहे कार्यों की सराहना की।