उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की संस्कृत ज्योतिर्विज्ञान एवं वेद अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष प्रो बीके अंजना के साथ प्राचीन ज्ञान परंपरा से परिचित होने के लिए मांडव की यात्रा की। यात्रा संयोजक डॉ सर्वेश्वर शर्मा और समंवयक डॉ रश्मि मिश्रा ने बताया कि टूर में 40 विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्हें भारत के प्राचीन विज्ञान से परिचित कराते हुए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर फिल्टर सिस्टम, ओपन थियेटर साउंड ट्रेवल सिस्टम, हॉट एंड कोल्ड वाटर सिस्टम, सोना बाथ स्टीम बाथ सिस्टम, वातानुकूलित (ऐसी) सिस्टम तथा प्रचीन वास्तु कला से परिचित कराया गया। डॉ शर्मा ने बताया कि प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा से प्रत्यक्ष परिचय सभी विद्यार्थियो को ज्ञानवृद्धि और प्रसन्नता के साथ गर्व की अनुभति कराता है।