उज्जैन। वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल की संयुक्त बैठक विट्ठल नागर के नेतृत्व में हुई। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि बैठक में रास गरबा महोत्सव करने का निर्णय सर्वानुमती से लिया गया। युवा भागवताचार्य कान्हा कौशिक जतीपुरा ने सभी सदस्यों को तुलसी की माला से सम्मानित किया। वल्लभ वैष्णव परिषद द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी सहारना की। संचालन आनंद पुरोहित ने किया एवं आभार श्याम माहेश्वरी ने माना।