उज्जैन। खंडेलवाल भवन बुधवारिया में सुबह 7ः30 से 8ः30 बजे तक योग शिविर लगाया। शिविर में मोटापा एवं उससे होने वाले कमर दर्द, जोड़ दर्द पर विशेष योग प्रशिक्षण दिया गया। शिविर मे खंडेलवाल क्रिएटिव ग्रुप की विशेष उपस्थिति रही। योग गुरु पंकज शर्मा के निर्देशन में स्ट्रेचिंग- व्यायाम, उसके बाद योगासन फिर प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण, हेल्दी फूड स्प्राउट्स एवं फल बांटे गए। खेडेलवाल वैश्य पंचायत अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, सचिव अनिल सामरिया, समंवयक राजेंद्र सोखिया, उत्सव प्रभारी देवेंद्र जँघिनिया, ग्रुप अध्यक्ष राजेश कुलवाल, सचिव संदीप बैवाल ने योग प्रशिक्षक का अभिनंदन किया।