उज्जैन। नाकोड़ा दरबार मंडल लालबाग मुंबई शाखा द्वारा पहली बार नाकोड़ा भैरव देव की महाआरती की गई। 8 महीने पहले 17 जनवरी 24 को आचार्य श्री नवरत्न सागर व आचार्य श्री विश्वरत्न सागर के सान्निध्य में पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिष्ठा के साथ नाकोड़ा भैरव देव की प्रतिष्ठा भी हुई थी। आचार्य श्री चंद्रानंद सागर के सान्निध्य में नाकोड़ा भैरव की मूर्ति भरवाने का और प्रतिष्ठा कराने का लाभ भी नाकोड़ा दरबार मंडल ने लिया था। महाआरती में सुनील जैन, प्रमोद जैन, संजय संघवी राजीव जैन, धर्मेंद्र जैन, गुणवंत शाह, राजेश सालेचा, राजेश जैन, संजय कंवर, मनोज सुराणा, दिलीप गावड़ी, मनीष गावडी, मनोज जैन, नीता जैन, मोना जैन, रीना जैन, सरिता जैन, साधना जैन, सुनीता सालेचा, आस्था जैन, श्वेता जैन, मीना जैन, दामिनी जैन, अनिता जैन, नेहा जैन, जागृति कोठारी, रेखा जैन, ज्योति जैन, अंजू सुराणा उपस्थित थे। जानकारी राकेश नाहटा ने दी।