उज्जैन। कुंभ मेले में अभा अखाड़ा परिषद का नेतृत्व अध्यक्ष महंत रवींद्र पूरी ओर महामंत्री हरि गिरी करेंगे। बड़ा उदासीन के प्रमुख महंत दुर्गादास महाराज, महंत महेश्वर दास महाराज, महंत अद्वेत दास महाराज,बड़ा उदासीन अखाड़े के स्थानीय महंत सत्यानंद महाराज ने कहा है कि कुंभ मेला प्रयागराज ओर उज्जैन में आखड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी एवं महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि होगे। बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत सत्यानंद महाराज ने बताया कि अखाड़े के पंच परमेश्वर ने सर्व सम्मति से निर्णय कर आखड़ा परिषद के प्रति विश्वास व्यक्त किया है। बड़ा उदासीन आखड़ा शुरु से ही अखाड़ा परिषद के साथ जुड़कर के मेले की व्यवस्थाओं में सहयोग करता आया है।