उज्जैन। सोमवार 2 अगस्त को महाकाल की शाही सवारी व सोमवती अमावस्या होने से होमगार्ड ने इंतजाम किए है।लाखो की संख्या में श्रदालु आने की संभावना है। श्रदालु सोमतीर्थ, रामघाट, त्रिवेणी, एवं कैडी पैलेस सहित विभिन्न घाटों पर स्नान करेंगे। जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर वहां ईओसी कक्ष में मीटिंग आयोजित कर घाट सुरक्षा व्यवस्था के लिए आधिकारी एवं कर्मचारियों की घाटवार जिम्मेदारी दी है। घाट सुरक्षा के लिए होमगार्ड, एसडीईआरएफ के 140 अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। घाटों पर आठ मोटरबोट, 150 लाईफबाय, 180 लाईफ जैकेट सहित अन्य आपदा उपकरण भी उनके पास रहेंगे। जाट ने बताया सवारी के दौरान श्रदालुओं ने शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रावण
के स्नान को सफल बनाया। 87 से अधिक नागरिको को जवानो ने जीवित बचाया। श्री जाट ने कहा आगामी सोमवती एवं शाही सवारी के अवसर पर होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम कर्मठता से ड्यूटी कर सफल बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *