उज्जैन। महाकाल की शाही सवारी में भजन मंडली फिल्मी धुन पर भजन न गाए। भजन मडलियों को समझाइस दी जाए कि वह फिल्मी धुन को आधार ना बनाए। बैंड बाजे वालों को सख्त हिदायत दी जाए कि वह किसी भी रूप में फिल्में धुन या फिल्मी गीत ना बजाए। शाही सवारी को लेकर संस्था गुड हेबिट्स ने महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष जिलाधीश को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। संयोजक दीपक कसेरा ने बताया महाकाल की शाही सवारी के मार्ग के गड्ढे भरे जाए। सवारी मार्ग पर रहने वाले रहवासियों, दुकानदारों एवं बच्चों को सुगम यातायात की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर चौराहे से शुरुआत करके गुदरी चौराहा होते हुए पटनी बाजार, छतरीचौक, कंठाल चौराहा, तेलीवाड़ा चौराहा, मिर्जा नई बैग मार्ग, ढाबारोड, दानी गेट, गणगौर दरवाजा एवं राम घाट की और बढ़ते हुए एक लाइन से सभी बेरीकेट को हटवाएं। सवारी में बैंड वालों द्वारा लाइट एवं साउंड के लिए जनरेटर न लगाए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *