उज्जैन। महाकाल की शाही सवारी मार्ग पर चौबीस खंबा माताजी मंदिर के समीप मंच बनाकर महाकाल सेना के पं. महेश पुजारी व अशोक राठौर के नेतृत्व में पूजन अर्चन किया जाएगा। पूजा के बाद पंच मेवा प्रसादी बांटी जाएगी। महाकाल सेना 25 साल से यह करती आ रही है। पालकी महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी स्थिति चौबीस खंबा मंदिर के समीप से जब गुजरती है तब महाकाल सेना विशेष पूजन करती है। पूजन में पं. महेश पुजारी एवं प्रदेश प्रमुख अशोक राठौर होते है।