उज्जैन। लायंस क्लब इंजीनियर्स ने महाश्वेतानगर में प्रवीण वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य मे एवं पार्षद प्रतिनिधि इंजीनियर गौरव सेंगर की उपस्थिति में 51 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष बीसी त्रिवेदी, राजेश चौऋषि, विशाल मालवीय, संजय त्रिपाठी, दिनेश दाहिमा आदि तथा महाश्वेतानगर के नागरिक उपस्थित थे।