उज्जैन। राठौर तीर्थ धाम बनाने के लिए राठौर तीर्थ न्यास का पंजीयन हुआ।अब शीघ्र ही भूमि पूजन होगा। सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर ने बताया कि समाज द्वारा राठौर तीर्थ धाम बनाया जा रहा है। समाज की संस्कृति के दर्शन के लिए संग्रहालय के साथ कुल देवताओं और महामानव मंदिर का निर्माण उज्जैनिया गांव में प्रस्तावित है। संस्था राठौर तीर्थ न्यास का पंजीयन पब्लिक ट्रस्ट में आवेदन किया था।10 जुलाई को क्रमक 300/10.07.24 हुआ। बैठक कर निर्णय लेकर इस दिशा में कार्य योजना बनाई जावेगी। इस अवसर पर मनोज राठौर,, राजकुमार राठौर, दिलीप राठौर, आरएस राठौर, अशोक राठौर, हरीश राठौर आदि उपस्थित थे।