उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण शनिवार से शुरू हुए। सभी जैन मंदिरों में सुबह से पूजन, अभिषेक, प्रवचन एवं शाम को प्रभु की अंगरचना के साथ आरती सहित अन्य धार्मिक क्रियाएं हुई। पहले दिन प्रवचन में साध्वी अमित गुणा श्रीजी एवं साध्वी काव्य कीर्ति श्रीजी ने कहा कि यह पर्व आत्म शुद्धि का है। जप, तप एवं प्रभु की आराधना कर हम इसे प्राप्त कर सकते हैं।
पेढ़ी ट्रस्ट सचिव नरेंद्र जैन दलाल एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राहुल कटारिया के अनुसार पेढ़ी मंदिर उपाश्रय में रोज सुबह 9 से 10ः30 बजे तक प्रवचन, शाम 7 बजे श्रावक एवं श्राविकाओं का सामूहिक प्रतिक्रमण एवं इसके बाद प्रभु की आरती एवं भक्ति होती है।