उज्जैन। रामघाट पर गंधर्व घाट स्थित कामेश्वर महादेव पर श्रावण में निगम के स्वच्छता कर्मियों द्वारा घाट एवं मंदिर पर सेवा देने पर शनि प्रदोष पर संत ज्ञानेश्वर निरंजनी अखाड़ा, पल्लवी गौरव मांझी सहायक यंत्री की उपस्थिति में मंदिर की शासकीय पुजारी पूजा अम्रतेष त्रिवेदी ने देवांश, निलेश फटरोड एवं अर्जुन चौहान का सम्मान किया।