उज्जैन। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार कश्यप और युवा उद्यमी मंच के बीच स्टेकहोल्डर बैठक में जमीन, बैंक की उपलब्धता,उद्योग और मेटल क्लस्टर के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि एमएसएमई की वेबसाइट और डिजिटल इंफ्न्फ्राक्चर में सुधार करेगा। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उन्हें सहायता प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। उज्जैन हीं नहीं प्रदेश के युवाओं को लघु उद्यमी आदि के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की पहल पर संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव आयोजित की जाएगी। उज्जैन से इसकी शुरूआत हुई। एमपी एमएसएमई पोर्टल को अपग्रेड किया जा रहा है। परिचर्चा के दौरान उज्जैन के लघु उद्यमी एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अतुल वाजपेयी आदि उपस्थित थे।