उज्जैन। गतका मार्शल आर्ट नेशनल प्रतियोगिता का पंजाब पटियाला मे भाग लेकर आए खिलाड़ियों का रेल्वे स्टेशन पर स्वागत किया गया। श्रीनगर गणेश गतका अखाड़े के अध्यक्ष अनिल धर्म ने बताया कि गतका मार्शल आर्ट नेशनल मेपुरुषोत्तम दुबे एवं पवन पवार के नेतृत्व मे खिलाड़ियों ने 43 मेडल हासिल किए। 36 खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल एवं 12 खिलाड़ियों ने ब्रोंज मैडल जीते। श्रीनगर गणेश गतका अखाड़े के 14 खिलाड़ियों ने 8 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल जीते है। रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर चरण सिंह गिल, कैलाश यादव, केतन गहलोत, तनिष्क गहलोत, पीयूष गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।