उज्जैन। गोवत्श द्वादशी ब्रज बारास पर महापौर मुकेश टटवाल ने कपिला गौशाला में गाय बछड़े का पूजन किया। गौवंश के लिए 30 काऊ बेड गौशाला के महाराज श्रीअच्युतानंदजी को दिए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद थे।