उज्जैन। सिन्धू प्रवाह अकादमी द्वारा संस्कृति मंत्रालय, सिंधू सेवा समिति एवं इंदिरा नगर सिंधी समाज के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सिंधि नाटक समारोह किया जा रहा है। पहले दिन न्यू सिंधू आर्ट अकेडेमी के पीउ हैरान पुटु परेशान (पिता हैरान पुत्र परेशान) नाटक ने दर्शकों को गुदगुदाया। अतिथि मनीष देवनानी व किशनचंद भाटिया थे। अतिथियों का स्वागत डॉ. पल्लवी किशन, महेश सीतलानी, राजकुमार परसवानी, गोपाल राचवानी, विशाल चंदनानी, मनोहर गोपलानी ने किया।
समारोह में आज दो नाटकों का मंचन
राष्ट्रीय सिंधि नाट्य समारोह में 31 अगस्त को दो नाटकों का प्रदर्शन होगा। सिंधू प्रवाह अकैडमी की प्रस्तुति आदर्श का मंचन जय पंजवानी के निर्देशन में होगा। दुनिया आहे दिलवावनि जी’ की प्रस्तुति रंगसमूह भोपाल द्वारा अशोक बुलानी के निर्देशन में शाम 7 बजे से होगी।