उज्जैन। श्री श्रेयांसनाथ राजेंद्रसूरी ज्ञान मंदिर में चातुर्मास के लिए आई साध्वी डॉ अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा तीन के सानिध्य में सिद्धि तप की आराधना करने नालों का सम्मान किया गया। त्रिस्तुतिक श्री संघ के प्रचार मंत्री नितेश नाहटा एवं आदित्य भटेवरा ने बताया कि अध्यक्ष राज बहादुर मेहता, महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व मंत्री पारसचंद जैन, एमआईजी सदस्य रजत मेहता, प्रदेश महामंत्री संजय कोठारी, ट्रस्टी मदनलाल रूनवाल, दीपक डागरिया, मनीष कोठारी, श्रेणीक लुणावत, अनिल रूनवाल, नवीन बाफना, अजय गिरिया, अभिनंदन कंकरेचा, प्रकाश तल्लेरा, सरदारमल कोठारी, दिलीप कोठारी, राजमल कोठारी, मनोज पगारिया, हुकुम चंद्र चोरडिया, अभिषेक सेठिया, दीपेश कोठारी, राजेंद्र पटवा, महिला परिषद्, बहु परिषद्, तरुण परिषद् के सदस्यों व समाजजन उपस्थित थे।