उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आईएटीओ (इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स) के तीन दिवसीय 39वें वार्षिक सम्मेलन का भोपाल में 30 अगस्त को शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन में देश भर के 12 सौ से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पर्य़टन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया जाएगा। दूसरा सत्र मध्यप्रदेश पर होगा, जिसमें अपर प्रबंध संचालक, टूरिज्म बोर्ड प्रदेश की पर्यटन विशेषताओं एवं संभावनाओं की जानकारी देंगी। राजा भोज प्रतिमा से ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ की शुरुआत होगी। इनबाउंड टूरिज्म की नेशनल बॉडी इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) में 16 सौ से अधिक सदस्य हैं। 1982 में स्थापित IATO अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को भारत लाने एवं उनके टूर प्लान करने में प्रमुख भूमिका निभाता है।