उज्जैन। अलौकिक पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट पर पर्यूषण महापर्व 31 अगस्त से हासामपुरा तीर्थ पर मनाया जाएगा।
ट्रस्टी अशोक जैन के अनुसार 31 अगस्त से 7 सितंबर तक रोज सुबह 8 बजे स्नात्र पूजन, दोपहर पूजन 12.39 बजे एवं शाम 6 बजे भक्ति एवं अंगीरचना होगी। ट्रस्टियों ने धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *