उज्जैन। जयपुर में उज्जैन के सचिन जैन को भारत गौरव रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।जैन को यह सम्मान फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने दिया। सचिन जैन एक अच्छे एंकर, गायक कलाकार होने के साथ पर्फामर एवं कार्यक्रम आयोजक हैं। पहले लखनउ में मलायका अरोड़ा ने और दिल्ली में रिया चक्रवर्ती ने बिजनेस ब्रिलियंस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है।