उज्जैन। मिट्टी की मूर्ति का धार्मिक महत्व होने के साथ ही पर्यावरण की द्रष्टि से भी यह बहुत ही आवश्यक है। यह बात विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने नलिया बाखल क्षेत्र में गणेश की प्रतिमा मिट्टी से बनाने के लिए कार्यशाला में कहीं। इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा उपस्थित थे। कलेक्टर और एसपी ने कार्यशाला में मूर्तिकारों की गणेश प्रतिमाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि लोकमान्य गणेश उत्सव समिति 10 साल से मिट्टी के गणेश बना रही है। विधायक ने कहा कि लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति श्रद्धालुओ से अपील करते हैं कि वह भी इस बार अपने घर पर मिट्टी से बनी मुर्तियां ही बैठाएं। इसके लिए समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल से संपर्क कर सकते हैं।