उज्जैन। माध्यमिक शिक्षक भर्ती 23 के चयनितो व उज्जैन के शिक्षकों ने डीपीआई कार्यालय भोपाल में पहुंच कर प्रदर्शन किया और डीपीआई आयुक्त और सरकार को अल्टीमेटम ज्ञापन दिया। प्रदेश अध्यक्ष रामचरन कुसुमरिया एवं हैरी वर्मा ने बताया कि दरअसल कोर्ट का निर्णय आएगा तब नियुक्ति आदेश जारी होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट में 2018 भर्ती के ईडब्ल्यूएस और डीपीआई का आपसी मसला है। शिवेंद पांडे ने कहां की 5 सितंबर तक अगर नियुक्ति आदेश नहीं जारी होंगे तो उसके बाद हम राजधानी भोपाल में रैली निकालेंगे। इस मौके पर विवेक द्विवेदी, कमल किशोर, सुनील परमार, पवन यादव, संजय सेन, हेमलता वर्मा, वर्षा अजमेरिया, बर्खा टेकवानी, निशा गुप्ता,कविता धारपुरे, प्रीति जगदेव, पुष्पा वानखेड़े, पूनम आदि मौजूद थे।