उज्जैन। मारवाड़ी माली समाज की संत लख्मीदास शैक्षणिक एवं पारमार्थिक समिति ने प्रतिभा सम्मान समारोह व अभ्यास पुस्तिका वितरण में समाज के 50 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । समाज के 300 छात्र-छात्राओं को1500 अभ्यास पुस्तिकाएं बांटी। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नेमीचंद मारोठिया ने की। अतिथि सोनू गेहलोत, समाज अध्यक्ष लीलाधर भाटी थे। मुख्य वक्ता राजू सैनी ने करियर के बारे में बताया। समिति का परिचय कोषाध्यक्ष सुरेशचंद्र गेहलोत ने दिया। स्वागत भाषण अशोक देवड़ा ने दिया। संचालन सत्यनारायण कछावा ने किया। आभार समिति अध्यक्ष नेमीचंद मारोठिया ने माना। इस अवसर पर हिम्मत बागड़ी, लालाराम गेहलोत, किशोर कुमार भाटी गणेश कुमार दग्दी, ओमप्रकाश गेहलोत, कमल सांखला, अशोक बागड़ी, दिनेश भाटी, सत्यनारायण तंवर, प्यारेलाल कछावा, रमेश गेहलोत, मंगल कछावा, मधु भाटी, सीमा भाटी आदि मौजूद थे।