उज्जैन। गंभीर बांध में मंगलवार को 1900 एमसीएफटी के लगभग पानी जमा हो चुका है व आवक जारी है। महापौर मुकेश टटवाल ने मंगलवार को पीएचई प्रभारी प्रकाश शर्मा एवं अधिकारियों के साथ बांध पहुंचकर निरीक्षण किया। पीएचई के कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर ने बताया कि बांध में 19सौ एमसीएफटी पानी जमा हो गया है।बांध में 2250 एमसीएफटी की क्षमता है। आवक लगातार जारी है।,महापौर ने निरीक्षण करते हुए पानी की क्षमता एवं आवक की जानकारी ली। उन्होने कहा कि बांध जब क्षमता से लबालब भर जाए तब अंबोदिया स्थित बिल्केश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर आभार प्रकट किया जाएगा। *निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, पीएचई के सहायक यंत्री राजीव शुक्ला,गंभीर बांध के प्रभारी अशोक शुक्ला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *