उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उद्योगों में महिला सुरक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज का भ्रमण किया। उन्होंने यहां लगभग 1 हजार से अधिक महिलाओं द्वारा किए जा रहे वस्त्र निर्माण के कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वयं मशीन चलाई। उद्योग में कार्यरत महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में बेस्ट लाइफ स्टाइल के वाइस प्रेसिडेंट पुनीत जैन ने बताया कि बेस्ट लाइफ इकाई देश की बड़ी वस्त्र उद्योग इकाइयों में से एक है। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ,एसपी प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत ज्योति सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।