उज्जैन। सोयाबीन 6 से 7 हजार रु. प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के भाव से किसानों से खरीदी जाए। विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर यह मांग की है। तराना विधायक महेश परमार ने किसानों के हित में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा। उन्होने कहा कि शासन ने सोयाबीन समर्थन मूल्य 4892 रु. प्रति क्विंटल तय किया गया है जो लागत व्यय और उत्पादन की तुलना में बहुत कम हैं। परमार ने कहा किसान भाइयों को भावांतर राशि नहीं मिल सकी हैं। विधायक परमार ने मांग की कि किसान भाइयों से सोयाबीन की फसल सरकार द्वारा खरीदी केंद्रों पर 6 से 7 हजार रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जाने के आदेश प्रदान किए जाएं।