उज्जैन। तृप्ति परिसर नानाखेड़ा स्थित विठ्ठल-पंढरीनाथ मंदिर पर दही हांडी फोड़ कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। पंं. विपिन शर्मा के आचार्यत्व में पूजन एवं महाआरती हुई। इस मौके पर किरण भावसार, प्रदीप भावसार व भावसार, चेतन अहिरवार मौजूद थे। इस अवसर पर भक्त मंडली उपस्थित थी।