उज्जैन। अमर बलिदानी राजभाऊ महाकाल स्मृति व्याख्यान एवं कुटुंब स्त्री अध्ययन प्रबोधन केंद्र द्वारा कुटुम्ब प्रबोधन पर व्याख्यान हुई। अतिथियों के परिचय के बाद उनका स्वागत ग्रंथ गुच्छ से किया गया। संगठन परिचय डॉ मंजू यादव ने दिया। इस अवसर पर अनमोल नींव पुस्तक का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि तथा वक्ता राष्ट्र सेविका समिति नागपुर से शांति अक्का ने अपने उद्बोधन में एकल गीत प्रस्तुत किया। वक्ता के रूप में दृष्टि स्त्री अध्ययन प्रबोधन केंद्र, पुणे की सचिव दीदी डॉ अंजलि देशपांडे ने दृष्टि से संबंधित समाज और परिवार पर प्रकाश डाला। डॉ. अरुणा सारस्वत ने भी संबोधित किया। संचालन श्वेता दीदी ने किया व आभार अनुराधा दीदी ने माना। आयोजन समिति में डॉ सचिन राय, डॉ दिवाकर पटेल, डॉ. मनु गौराहा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ राजेश मीणा, पंडित रामचंद्र नायक, भारती तिवारी, प्रेरणा मनाना, कल्पना नायक, भारती दीदी, राहुल सिंह पाढ़ी, श्रेया मईवाल एवं अन्य ने विशेष सहयोग दिया।