उज्जैन। उज्जैन आए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ के साथ जूना अखाड़े के संतों ने मुलाकात कर बालोतरा स्थित खरंटिया मठ में अवैधानिक तत्वो का कब्जा हटाने की मांग की।,मुख्यमंत्री शर्मा ने संतो को आश्वासन दिया गया कि जो लोग मठ पर कब्जा करना चाहते है उनके विरुद्ध सरकार कार्रवाई करेगी।