उज्जैन। सोमवार को महाकाल की छठी सवारी निकालीं। जन्माष्टमी और महाकाल की सवारी के कारण नगर में हरि हर मिलन का नजारा दिखा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, विधायक महेश परमार, महापौर मुकेश टटवाल , वरिष्ठ आईपीएस विजय कटारिया , कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा ने महाकाल के दर्शन कर पालकी का पूजन किया।