उज्जैन। कंपनी सचिव परीक्षा के परिणाम 25 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में घोषित किये गए। उज्जैन सेंटर से सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम ओल्ड सिलेबस में अरवा हवेलीवाला ने 7जी आल इंडिया रैंक में जगह बनाई। प्रोफेशनल प्रोग्राम 2017 पाठ्यक्रम परीक्षा के मॉड्यूल फर्स्ट में 31.13 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल सेकंड में 30.16 प्रतिशत और मॉड्यूल थर्ड में 32.18 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। विषय-वार ब्रेक-अप के साथ-साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है।