तुलसी के गमलों व मटकियों से सजेगा प्रकटेश्वर महादेव मंदिर
उज्जैन। फ्रीगंज स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर का जन्माष्टमी पर तुलसी के गमलों व मटकियों से श्रंगार किया जाएगा। जन्माष्टमी के 4 दिन बाद भक्तजनों को इन पौधो का वितरण कर दिया जाएगा। मंदिर के पैतृक पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि श्रंगार दर्शन आरती सोमवार को शाम 7.30 पर होंगी व जन्मारती रात् 12 बजे की जाएगी। इसके बाद प्रसाद वितरण होगा। पं. शर्मा के अनुसार जन्माष्टमी पर मंदिर में स्थापित राधा-कृष्ण की स्थापना फ्रीगंज क्षेत्र में प्रथम स्थापना का गौरव लिए हुए है। यहां जन्माष्टमी का उत्सव पुजारी परिवार द्वारा फ्रीगंज के रहवासियों व दर्शनार्थियों के सहयोग से 26 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *