उज्जैन। शिव की नगरी में विभिन्न धर्मिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अनुष्ठान किए जाते है। महाकवि कालिदास ने मेघदूत में उज्जैन की रमणियता का वर्णन किया है। महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने 19 साल पहले श्रावण महोत्सव शुरू किया था। 19 वें साल को विशेष एवं चिरस्थायी बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग के मुखिया प्रीती अग्रवाल ने विशेष आवरण निकाला है।त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के सभागार में प्रबंध समिति के आयोजन में प्रीती अग्रवाल, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश धाकड, प्रवर अधीक्षक डाकघर मालवा संभाग एसके ठाकरे एवं प्रवीण श्रीवास्तव ने विशेष आवरण का विमोचन किया।