उज्जैन। सुर-ताल म्यूजिकल ग्रुप पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में संगीत संध्या करेगा। हिरदेश आचार्य के अनुसार इस संगीत संध्या में राजेश सिसौदिया, राजेंद्र पटेल, डॉ. दिनेश सिसौदिया, अशोक चावड़ा, सुनील आचार्य, अरूण पाटीदार, रोमेश सिंह, डॉ. अंकुर रस्तोगी, डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. रीना दुबे, शैफाली चतुर्वेदी, अदिति निगम, रश्मि चावड़ा, हर्षा शर्मा आदि अपने सुरों का जादू चलाएंगे। ग्रुप ने सभी संगीत प्रेमियों से गीतों का आनंद लेने का अनुरोध किया है।