उज्जैन। 11 जनवरी को विश्व ठहाका दिवस पर कालिदास अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन होगा। इस विशेष अवसर पर 4 जनवरी से 11 जनवरी तक सात दिवसीय कवि समागम का आयोजन होगा। ठहाका सम्मेलन की केंद्रीय समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. महेंद्र यादव ने की। बैठक में अशोक भाटी, नरेंद्र सिंह अकेला, दिनेश दिग्गज, रईस निजामी, वैशाली शुक्ला व प्रमुख कवि शामिल थे। डॉ. यादव ने बताया ठहाका सम्मेलन 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम होंगे। यह आयोजन 4 जनवरी को सुबह 10 बजे से 11 जनवरी को रात 12 बजे तक निरंतर चलेगा। कवि समागम न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए अद्वितीय अवसर होगा।