उज्जैन। मध्यप्रदेश डायरेक्टर वॉलीबाल संघ एवं डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रमोशन एसोसिएशन की बैठक में आज निर्णय होगे। सांसद अनिल फिरोजिया सांसद, विधायक अनिल जैन कालूहैडा, सभापति नगर निगम कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य व पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक किशन सिंह भटोल, अभय आप्टै, अर्जुनसिंह चंदेल के आतिथ्य में बैठक होगी। संयोजक तुषार पवार ने बताया कि बैठक में अफरोज शाह खान, रोहित सिंह, राधेश्याम भार्गव, श्रीकांत वर्मा मौजूद थे। झालावाड़ राजस्थान, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, जावरा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, नागदा, भोपाल एवं आसपास के जिलों के विक्रम अवार्डी, भूतपूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं पदाधिकारी उपस्थित होंगे। तुषार पवार ने बताया कि बैठक में वॉलीबाल संघ का गठन एवं घोषणा भी की जाएगी।