उज्जैन। अयोध्या में रामलला का मंदिर बनना एक वैश्विक घटना है। मंदिर के शिलान्यास एवं प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। उज्जैन के प्रभात मित्र मंडल ने प्रो. बालकृष्ण कुमावत एवं गणपतलाल अग्रवाल की उपस्थिति में राम-सीता के चरण चिन्ह की एक रजत मंडित अनुकृति मंदिर को भेंट की। इसे दक्ष कलाकार ललित सोनी (उन्हेल वाले ) ने बनाया था। दक्ष कलाकार ललित सोनी ने अनुकृति को तैयार किया। प्रभात मित्र मंडल इस यात्रा से धन्य हुआ।