उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार जनसंवाद शिविर लगाए जा रहे है। वार्ड 41 में पांड्या खेड़ी में रहवासियों के लिए शिविर लगाया गया। इसमें निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, आयुक्त आशीष पाठक, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालवीय उपस्थित थे। शिविर में 16 शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। शिविर में निगम अध्यक्ष ने नागरिकों द्वारा बताए गई समस्याओं को सुना एवं शेड एवं पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई। शिविर में क्षेत्र के निवासी शीला भार्गव, भगवंत्ती कुशवाह ने पेयजल की समस्या रखी। निगम आयुक्त पाठक ने कहा कि शिविर मुख्यमंत्री के निर्देश एवं मंशा के अनुसार प्रत्येक वार्ड में आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, कार्यपालन यंत्री जगदीश मालवीय, जोनल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।