उज्जैन। 2 सितंबर को निकलने वाली महाकाल की शाही सवारी पर हवाई जहांज से पुष्पवर्षा कराने की मांग महाकाल ग्रुप एवं युवा मंच सत्संग समिति ने की है। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि युवा मंच सत्संग समिति अध्यक्ष मनोहर परमार, गोपाल बगरवाल, रूप सिंह बुंदेला एवं महाकाल ग्रुप के महेश सोनोने, दिनेश राठौर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि महाकाल बाबा के शिखर से लेकर सवारी मार्ग एवं शिप्रा पूजन के समय हवाई जहाज से पुष्पा वर्षा कराई जाए। महाकाल ग्रुप ने शाही सवारी पर पुष्प वर्षा कराने की मांग की है। ग्रुप एवं समिति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि महाकाल की पालकी पर हवाई जहाज से पुष्पवर्षा आपके कर कमलो द्वारा हो।