उज्जैन। दऊदी बोहरा समाज के 53वे धर्मगुरु डॉ सैयदना आलीक़दर मोफद्दल सैफुद्दीन का जन्मदिन (इंग्लिश कैलंडर की तारीख़ 20 अगस्त ) केक काट कर एवं पौधारोपण कर मनाया। पूर्व पार्षद मुल्ला क़ुतुब फातेमी ने बताया कि सैयदना साहब का बर्थडे 20 अगस्त को पुरे विश्व में मनाया जाता है। पीटीएस कंपाउंड में अंजना तिवारी के मुख्य सानिध्य में केक काट कर एवं बग़ीचे में पौधारोपण कर आक़ा मौला का बर्थडे मनाया। इस अवसर पर रशिदा मुल्ला हातिमअली हरहरवाला, नाज़िमा हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी, तस्नीम ख़ोज़ेमा प्रेसवाला, ज़ैतून मोईज़दीन लट्ठावाला, निसरीन आफ़ताब दारूगढ़वाला, एवं ख़ुर्शीदा सैफी हरहरवाला उपस्थित थें।