उज्जैन। आर्यिका दुर्लभ मती माताजी के सान्निध्य में अर्हत चक्र मंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ 22 से 31 अगस्त शनिवार तक चलेगा।  22 अगस्त को सुबह 8 बजे घट यात्रा, 9 बजे ध्वजारोहण, 9ः15 बजे प्रवचन, शाम 7ः30 बजे मंडल विधान में बैठने वाले सभी इमद्र-इंद्राणियो को हल्दी, मेहंदी लगाई जाएगी। इस अवसर पर विधान की क्रिया को संपादित करने दमोह से विधानाचार्य अंकित भैयाजी एवं सुप्रसिद्ध संगीतकार अहिंसा जैन आ रही हैं। विद्याकुंभ वर्षायोग समिति ने सकल जैन समाज से आग्रह किया हैं सभी धर्म प्रेमी सम्मिलित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *