मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वाल्मीकि धाम में किया दर्शन-पूजन
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वाल्मीकि धाम पहुंचकर स्वामी सोहनदास के दर्शन व पूजन किया। इसके बाद उन्होंने झांसी यूपी और अकोला महाराष्ट्र से वाल्मीकि धाम आए जाहरवीर गोगादेव के निशान ध्वज का भी पूजन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद उमेश नाथ, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्य सचिव वीरा राणा ने भोपाल मंत्रालय से वीसी के माध्यम से सिंहस्थ-2028 में अधोसंरचनात्मक विविध विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। वीसी में लोनिवि, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आयुष, पर्यटन, संस्कृति एवं पुरातत्व आदि के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर गगन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी योगेंद्र सिंह बागोले, डीएफओ किरण बिसेन, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, यूडीए सीईओ संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर एमएस कवचे ने सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। ग्राम खेड़ा खजुरिया निवासी कृषकों ने आवेदन देकर कहा उन सभी ने अपनी-अपनी भूमि पर सोयाबीन की फसल लगाई है। वहां जाने के एकमात्र परम्परागत रास्ते को गांव के कुछ दबंग लोगों ने बंद कर दिया गया है। इस वजह से सभी किसान वाहन नहीं ले जा पा रहे हैं। उक्त रास्ते को पुन: खुलवाया जाए। इस पर तहसीलदार महिदपुर को निर्देश दिए गए। ग्राम असावता निवासी संगीताबाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। प्रार्थिया को उनके स्वामित्व की भूमि पर कृषि कार्य नहीं किए जाने की वजह से गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीएम बड़नगर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।