उज्जैन। महामंडलेश्वर पायलट बाबा सोमनाथ गिरी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी के निर्देश पर जूना अखाड़े की पूरे प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ किया जा रहा है। हरी गिरी महाराज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पायलट बाबा एक सच्चे योगी व समाज, देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। जूना अखाड़ा नीलगंगा पर सचिव श्री महंत रामेश्वर गिरी, महंत देव गिरी सहित अन्य भक्तो ने बाबा को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय सचिव महंत महेश पुरी, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी, श्री महंत पूर्ण गिरी, श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती, महंत रतन गिरी, महंत हीरा भारती, महंत गौतम गिरि, महंत आकाश पूरी, महंत धीरेंद्र पूरी आदि ने श्रद्धांजलि दी।