उज्जैन। उन्हेल रोड पर सर्व मंगल खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप महंत अवधेश दास निर्मोही के आश्रम पर बाबा रामदेव जाने वाले पदयात्री एवं कांवड यात्रियों को भंडारे में भोजन कराया। इस अवसर पर अखाड़ों के संत महंत को आमंत्रित किया।इसके अलावा यहां सेवा करने वाले आसपास के ग्रामीणों को भी भंडारे में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर विजय सिंह पटेल रामगढ़ ने महीने भर चलने वाले भंंडारे में समर्पित ग्राम वासियों का सम्मान किया। जानकारी कमल पटेल चकरावदा ने ही।