उज्जैन। महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी के सान्निध्य मे व महंत कृष्ण गिरी के नेतृत्व में नरसिंह घाट पर आश्रम ई में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाए व बंगालमें हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर महामृत्युंजय यज्ञ ओर अनुष्ठान हो रहा है। सोमवार 26 अगस्त तक भंडारा होगा। बटुको एवं महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पार्थिव शिवलिंग बनारहे हैं। महंत कृष्ण गिरी ने इस अनुष्ठान एवं के आखिरी सोमवार को भंडारे में पधारने का आग्रह किया है।