उज्जैन। यह हमारा सौभाग्य है कि हम उज्जैन के वासी है। अतिथि देवो भव का भाव हमारे मन मस्तिष्क में होना चाहिए। महाकाल लोक बनने के बाद यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना हो गई है । शहर के कई मार्ग ऐसे हैं जहां पर दिन में कई बार जाम लग जाता है इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सांखला ने सुझाव दिया है कि शहर की जनता को स्वयं निर्णय लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। शहर के कई मार्गों पर पुराने जर्जर वाहनों को जबरन रूप से खड़ा कर दिया जाता है इससे आवागमन में दिक्कत आ रही है ऐसे में अनुपयोगी वाहनों को जनता स्वयं हटाकर अच्छे और नेक इंसान होने का परिचय दे। दुकानदारों को भी सड़क एवं फुटपाथ से पीछे हटकर व्यवसाय करना चाहिए। कई मार्गों पर हालत यह है कि दो पहिया वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है इससे आवागमन में दिक्कत होती है। भाजपा नेता सांखला का कहना है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए इनका काम सिर्फ चालान काटने का नहीं बल्कि जहां पर भी सड़क पर अस्त-व्यस्त रूप से वाहन खड़े हो उन्हें हटाने का काम किया जाए । मंदिरों के समीप बड़े-बड़े पार्किंग स्थल जाए और निजी भूमियों पर किसान भूमि मालिकों के लिए प्रशासन द्वारा शुल्क निर्धारित किया जाए। नगर निगम के कर्मचारी शहर में घूम कर ठेले वालों से सिर्फ शुल्क वसूल करते हैं लेकिन जबरन रूप से लगने वाले ठेले वालों को हटाने के लिए कोई ध्यान नहीं देते हैं। नगर निगम के कुछ कर्मचारियों के कारण शहर का बाडा बिगड़ा हुआ है। शहर के कुछ मार्ग ऐसे हैं जहां पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाना चाहिए । कुछ मार्गों पर स्कूली बसों के कारण भी आए दिन जाम लगता है अतः इस पर प्रशासन को उचित कदम उठाना जरूरी है।सुरेंद्र सांखला ने स्थानीय व्यापारी संगठनों से इस संबंध में पहल करने की अपील की है कि वह स्वयं स्वयं निर्णय लेकर अपने-अपने संगठन के माध्यम से इस व्यवस्था को सुचारू रूप से करने का संकल्प ले